सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)।
जैसलमेर में आयोजित समारोह में बोरुंदा के श्रवण कुमार दाधीच को क्वीन ऑफ थार से सम्मानित किया गया।
कस्बे में स्थित दधिमती मेडिकल एजेंसी के श्रवण कुमार दाधीच ईन्दावड़ को जैसलमेर में आयोजित फोर द हेल्थ लाईफ कार्यक्रम के तहत द क्वीन ऑफ थार से सम्मान किया गया। फेयर फोर्ड फारमेस्टिकल प्रा. लिमिटेड द्वारा आयोजित बेस्ट अवार्ड 2025 के समारोह में दिया गया। श्रवण कुमार विभिन्न अंग्रेजी कंपनियों की दवाइयां के होलसेल विक्रेता है। इससे पूर्व भी दाधीच को वीन केयर फोरमूलेशन प्रा. लिमिटेड द्वारा थर्ड विनर इन आल राजस्थान द्वारा भी सम्मान किया गया। इसी क्रम में बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड से भी नवाजा गया।उल्लेखनीय है कि श्रवण कुमार दाधीच पिछले करीब 4 वर्षों से बोरुंदा कस्बे में आयोजित विभिन्न धार्मिक व सामाजिक समारोह में भी सक्रिय भूमिका निभाते हुए सहयोग भी करते आ रहे है।




