Explore

Search

Monday, April 28, 2025, 1:30 am

Monday, April 28, 2025, 1:30 am

LATEST NEWS
Lifestyle

सूबेदारगंज स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण गाडियां प्रभावित

Share This Post

रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल के प्रयागराज–कानपुर स्टेशनो के मध्य सूबेदारगंज स्टेशन को सैटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित एवं यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न गाडियॉ मार्ग परिवर्तित रहेगीः-

1. गाड़ी संख्या 22307, हावडा-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 08.09.23 एवं 11.09.23 को हावडा से प्रस्थान करेगी, वह अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज छिवकी, प्रयागराज, कानपुर, टूंडला, बिचपुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर- वीरांगना लक्ष्मीबाई–आगरा कैन्ट-बिचपुरी होकर संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 12307, हावडा-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 09.09.23, 10.09.23, 12.09.23 एवं 13.09.23 को हावडा से प्रस्थान करेगी, वह अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज छिवकी, प्रयागराज, कानपुर, टूंडला, बिचपुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर- वीरांगना लक्ष्मीबाई–आगरा कैन्ट-बिचपुरी होकर संचालित होगी।
3. गाड़ी संख्या 12308, जोधपुर –हावडा रेलसेवा जो दिनांक 08.09.23, 11.09.23 एवं 12.09.23 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी, वह अपने निर्धारित मार्ग बिचपुरी, टूंडला, कानपुर, प्रयागराज, प्रयागराज छिवकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बिचपुरी–आगरा कैंट – वीरांगना लक्ष्मीबाई–मानिकपुर–प्रयागराज छिवकी होकर संचालित होगी।
4. गाड़ी संख्या 22308, बीकानेर –हावडा रेलसेवा जो दिनांक 09.09.23, 10.09.23 एवं 13.09.23 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी, वह अपने निर्धारित मार्ग बिचपुरी, टूंडला, कानपुर, प्रयागराज, प्रयागराज छिवकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बिचपुरी–आगरा कैंट – वीरांगना लक्ष्मीबाई–मानिकपुर–प्रयागराज छिवकी होकर संचालित होगी।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment