राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
लम्बे समय से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि नकबजनी, चोरी, लुट में आरोपी स्थाई वारन्टी व प्रकरणों में वाछित अरोपियो की धरपकड अभियान के दौरान स्थाई वारन्टी किशनाराम पुत्र हीराराम जाट निवासी कुड़ला पुलिस थाना सदर जिला बाड़मेर को दस्तयाब करने मे सफलता प्राप्त की।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे स्थाई वारन्टी, पीओ, मफरूर की धरपकड अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण श्री नवाब खान के सुपरविजन में जिला विशेष टीम के कानि सुरेश डूडी द्वारा आसूचना एवं तकनिक डाटा तैयार कर श्री लाखाराम उ0नि0 प्रभारी जिला विशेष टीम व थानाधिकारी खेड़ापा श्री ओमप्रकाश के नेतृत्व में जिला विशेष टीम द्वारा लम्बे समय से फरार चल रहे किशनाराम पुत्र हीराराम जाट निवासी कुड़ला पुलिस थाना सदर जिला बाड़मेर को गिरफतार करवाने मे सफलता प्राप्त की।
कार्यवाही टीम
इस कार्यवाही में श्री लाखाराम प्रभारी जिला विशेष टीम व थानाधिकारी खेड़ापा श्री ओमप्रकाश जिला विशेष टीम के हैड कानि श्री श्रवण कुमार, चिमनाराम, कानिस्टेबल मोहनराम, विरेन्द्र चौधरी, मुकनसिह,गोपालराम,सुरेश डूडी की भूमिका रही। जिन्हें जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरस्कृत करने घोषणा की ।
