शिव वर्मा. जोधपुर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के तत्वावधान में बुधवार 13 सितम्बर को लीडरशिप डवलपमेंट कार्यशाला का आयोजन जोधपुर के संपूर्णानंद आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के आॅडिटोरियम में किया जा रहा है जिसकी तैयारियों के लिए रविवार को एक बैठक का आयोजन जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी उत्तर के अध्यक्ष सलीम खान के मुख्य आतिथ्य में कांग्रेस कार्यालय में आहूत की गई।
कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष डाॅ. धनपत गुजर ने बताया कि बैठक में राज्य मंत्री शंकर यादव के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम के लिए संयोजक के रूप में घनश्याम मेघवाल को मनोनीत किया गया। बैठक में कार्यक्रम की सफलता के लिए सर्वसम्मति से विभिन्न कमेटियों का गठन कर कार्यभार सौंपा गया।
बैठक में ओमप्रकाश जेदिया, किशोर सरगरा, महेंद्र जावा, अरूण बलाई, योगिता खींची, शांति चैहान, हेमाराम मेघवाल नारनाडी, विष्णु चैहान, सुरेश सागर, भरत आसेरी, डाॅ. भरत मेघवाल, इंद्रजीत मेघवाल, राजेश मेघवाल, प्रदीप पंवार, गोपाराम कडवासरा, मुकेश चैहान, अनिल बरवड, नरपत पन्नु, दीपक कन्नौजिया, सहाबुद्दीन, दाउ भील, प्यारेलाल सोलंकी, मोहन लीलावत, लक्ष्मीनारायण सिसोदिया, किशन गेवा, जितेंद्र नागौरा, भोमाराम गोयल, विजय राव, पूरण प्रकाश मेघवाल, राकेश रोशन, मोहन बोचिया, बुद्धाराम जयसवाल, मुकेश चैहान, ताराचंद गुजर, सिकंदर गुजराती, प्रभुराम बरवड सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
