Explore

Search
Close this search box.

Search

Sunday, October 6, 2024, 7:02 pm

Sunday, October 6, 2024, 7:02 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

बाड़मेर शहर के स्थानीय ढाणी बाजार में आए दिन लगता है जाम

Share This Post

राइजिंग भास्कर डाॅट कॉम. बाड़मेर

बाड़मेर शहर के स्थानीय ढाणी बाजार में आए दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है इसे राह चलते राहगीरों को काफी परेशानी होती है इस ओर कोई देखने वाला नहीं है प्रशासन की अनदेखी से आमजन परेशान नजर आ रहा हे वही पैदल चलने वालो के लिए यह रास्ता आम रास्ता हे वही शादियों की सीजन को देखते हुए जब बंदोली लेकर दुल्हा घोड़ी पर सवार होकर आता हे जब भारी भीड़ में हालत खराब हो जाती कारण वाइकल सब रोड के पटरी पर खड़े करके वाहन चालक चले जाते हे इसे जाम लग जाता है इसी रोड मोक्ष मार्ग हैं शमशान घाट डेड बॉडी ले जाने वाले लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी होती है लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि वह प्रशासन की उदानसीनता को देखते हुए आमजन परेशान नजर आ रहे हे शहर में बन रहे ओवर ब्रिज की वजह से पिछले दो साल से आम लोगों को बहुत परेशानी हो रही है यह पुलिया जो चोहटन रोड पर बन रहा हे आमजन के लिए परेशानी का सबक बन चुका हे कार्य की गति धीमी होने की वजह से जनता बहुत परेशान नजर आ रही हे जिले भर से। आने वाले लोग अपने साधन इसी रोड से निकालते हे इसकी वजह से जाम लग जाता है वही कई बार 108 एंबुलेंश भी इस जाम में फस चुकी जनता का दर्द जानने आज तक किसी ने नही ली सुध इस ढाणी बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था में जल्द सुधार लाने की मोहल्ले वासियों ने मांग की हे

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment