दीपक कुमार सिंघवी. जोधपुर
उवसग्गहरं आराधक परिवार ट्रस्ट जोधपुर के दिनेश मुणोत ने बताया कि छः री पालित पैदल संघ यात्रा के दौरान भगवान महावीर स्वामी के 2550 निर्वाण महोत्सव निर्मित 2550 कबुतर के फ्लैट जो बनाने थे उनका शिलान्यास फीच गांव व धुंधाडा गांव में आज मुनिराज सुमतिचंद सागर जी व मुनिराज शीतलचंद सागर जी निश्रा में सम्पन्न हुआ । जिसका भुमिपूजन व विधि-विधान बालराई के रौनक जैन द्वारा कराया गया । धुंधाडा में बन रहे कबुतर के फ्लैट का सम्पूर्ण लाभ बाबुलाल महावीर सा पालरेचा ने लिया है और धुंधाडा में सवाई सिंह जी थान पर इसका निर्माण होगा और फीच में सबके जनसहयोग से इसका निर्माण किया जा रहा है फिच गांव में सरपंच रामचंद्र जी चोटिला के सहयोग से गौशाला में बननै जा रहा है इसका शिलान्यास गौशाला के गुरू जी द्वारा किया गया और जो लगभग 2 महीने में तैयार हो जायेगा । रंग-बिरंगे कबुतर घर की ऊंचाई 60 फुट रहेगी जिसमें एक टावर 1500 कबुतर रहेंगे और कबुतर के चुग्गा खाने के लिए चोतरा और पानी पीने के लिए व्यवस्था रहेगी और चुग्गा स्टोर के लिए भण्डार कक्ष रहेगा । इस सुअवसर पर धुंधाडा में भाविक महावीर पालरेचा द्वारा शिलान्यास कर कार्य की शुरुआत की गई। गुरू भगवंत ने फ़रमाया कि जैसे हम हमारे मकान बंगलों में रहते हैं उसी प्रकार सभी जीवों के भी अपना खुद का एक आशियाना होना चाहिए जिसमें उसके सर्दी-गर्मी बारिश में जीवों की रक्षा हो सके इसलिए इस जीवदया कार्य को हम यह कार्य आगे भी जारी रखेंगे जहां जहां उचित जगह मिलेंगी वहां वहां पर पक्षियों के आशियाना बनाया जायेगा । राजेश बागरेचा ने वहां पर उपस्थित सरपंच से फीच गांव में मैनरोड पर साधु साध्वी जी के रूकने के लिए जगह मांगी जिसमें संरपंच साहब ने जगह की मौखिक स्वीकृति दी है और फीच गांव में साधु साध्वी जी के लिए विहार धाम भी बनाया जायेगा। इस कार्यक्रम में जोधपुर के महावीर ललवाणी , राजेश बागरेचा नितेश भंसाली शांतीलाल मोदी संरपंच रामचंद्र चोटिला, ओमप्रकाश जी सुथार जोराराम सुथार रामलाल गोदारा सोमाराम पटेल चुतराराम गोदारा हिर जी गोदारा मांगीलाल गोदारा मंगलाराम मांजु आदि उपस्थित थे।
