Explore

Search

Sunday, April 20, 2025, 2:47 pm

Sunday, April 20, 2025, 2:47 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

नरेंद्र वैष्णव शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी के पीए नियुक्त

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)

युवा समाजसेवी नरेंद्र वैष्णव पहाड़गंज जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर को शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी के पी.ए. (निजी सचिव) नियुक्त किए गए। उल्लेखनीय है कि नरेंद्र वैष्णव के पिता सुगनदास वैष्णव ने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में काफी समय तक अपनी सेवाएं दी थी तथा राजनीतिक क्षेत्र में भी उन्होंने अपना दबदबा बनाए रखा। नरेंद्र वैष्णव को पीए पद पर नियुक्ति होने पर वैष्णव समाज पीपाड़ चौखला मंडल के अध्यक्ष सत्यनारायण जालीवाड़ा, सरंक्षक श्याम दास वैष्णव, पीपाड़ वैष्णव समाज मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण पीपाड़ रोड, वैष्णव मन चिन्तन के सम्पादक राजन वैष्णव, सह सम्पादक लालदास टिलावत जोधपुर, सोहनलाल वैष्णव मादलिया (पत्रकार), सुरेंद्र वैष्णव बोरुंदा, शिक्षाविद बाबूलाल वैष्णव जैतारण, सोमप्रकाश, जगदीश प्रसाद, छंवरदास पीपाड़ शहर, ओमप्रकाश बाबुलाल कुबावत बिलाड़ा, गजानंद जेतीवास, अर्जुनदास खारिया मीठापुर, लाम्बा मंडल अध्यक्ष श्रवणदास बोरुंदा, लोहड़ी मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश रामड़ावास, मेड़ता वैष्णव समाज अध्यक्ष मदनदास लाडवा, मोहनदास कालाऊना, श्रीकृष्ण हीरादेसर सहित कई समाज बन्धुओं ने खुशी जताते हुए नरेंद्र वैष्णव पीए को बधाईयां दी।
40 वर्षीय नरेंद्र वैष्णव वरिष्ठ लिपिक विधि संकाय जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में करीब 8 वर्षों से राजकीय सेवा में सेवारत मूल निवासी ग्राम चौपासनी चारणान हाल मुकाम पहाड़गंज सेकंड कॉलोनी इनके पिता स्मृति शेष सुगनदास वैष्णव भी सरकारी कर्मचारी के रुप में जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर में सराहनीय सेवाएं दी थी।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment