सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
बोरुंदा कस्बे के महेंद्रपाल भंवरिया शिक्षक संघ शेखावत बीकानेर के जिला मंत्री बनने पर पैतृक गांव बोरुंदा के कई लोगों ने खुशी जताते हुए उनका अभिनंदन किया।
कस्बे के भंवरियों की ढाणी निवासी महेंद्रपाल भंवरिया अध्यापक पुत्र रामरतन जाट हॉल मुकाम बीकानेर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के बीकानेर जिला मंत्री पद पर निर्वाचित होने पर ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए उनका अभिनंदन किया। जिसमें जाट समाज अध्यक्ष गोपाराम भंवरिया, शिक्षाविद बाबूलाल भाकर, प्रकाशचंद भंवरिया, घनश्याम, राजेंद्र भंवरिया, ओमप्रकाश पुनिया, सूबेदार हरसुखराम, मनोहर पाल,, चिमनाराम डांगा, ताराचंद, शिक्षक भानाराम भंवरिया, संग्रामराम, गीगाराम, मांगीलाल, अशोक, रामदेव भंवरिया, कृषि वैज्ञानिक डॉ राजेन्द्र भंवरिया, महेंद्र भंवरिया, हरेंद्र खोजा तथा सुरेन्द्र वैष्णव सहित कई लोगों ने अभिनंदन किया।
