सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
एनडीए गठबंधन से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीसरी बार शपथ लेने पर भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का ग्रामीणों ने खुशी जताई।
पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा पीपाड़ देहात के बक्साराम कच्छावा, पूर्व सरपंच हनुमान सिंह राठौड़, बहादुरसिंह राठौड़, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष विक्रमसिंह राठौड़, जिला परिषद सदस्य कमला ओमप्रकाश भंवरिया, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश भंवरिया, दुर्गाराम सुथार, रामदेव भंवरिया, नंदकिशोर टाक, शैतान सिंह थिरोदा, भैराराम जोशी, जगदीश भंवरिया, रामसिंह मेहरु, मादलिया से भूराराम खदाव, हनुमान खदाव, सोवनिया से चांदसिंह नरुका व लवारी से शिवप्रकाश खोजा सहित कई ग्रामीणों ने मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर एक दूसरे को बधाई देते हुए खुशी जताई।
