सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
निकटवर्ती बीटन गांव स्थित कमला नेहरु शिक्षण संस्थान बीटन का भोलाराम देवरी धाम के महंत रमैयादास महाराज ने कई ग्रामीणों की उपस्थिति में पोस्टर का विमोचन किया।
कमला नेहरु शिक्षण संस्थान के रामलाल खदाव व प्रधानाध्यापक सुरेश ग्वाला ने बताया कि भोलाराम देवरी धाम के महंत रमैयादास महाराज ने शिक्षा सत्र 2024-25 को लेकर कमला नेहरु शिक्षण संस्थान आपणी पाठशाला के पोस्टर का विमोचन करते हुए कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए सभी बच्चों को अधिक से अधिक पढ़ाई व संस्कार युक्त शिक्षा देनी चाहिए। ताकि देश के बेहतरीन भावी नागरिक बन सके। इस दौरान रविन्द्र सियाग, राकेश ग्वाला, मनीष बडियार, भुपेंद्र सियाग, सुशील कुड़िया, सुशील ग्वाला, महेन्द्र बडियार, सुरेन्द्र चौहान, मुकेश सिंह, मानवेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सियाग, राजवीर सिंह, मनीष गोदारा सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
