राखी पुरोहित. जोधपुर
रतन सिंह राजपुरोहित की पदोन्नती पश्चात पदस्थापना एमडीएम हॉस्पिटल में होने पर नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय में सिद्धार्थ सोशल सर्विस चिकित्सा प्रकोष्ठ के देव दहिया, व एमडीएम हॉस्पिटल में कार्यरत सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, नर्सिंग ऑफिसर ने साफा, दुपट्टा, माला पहना कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में नर्सिंंग अधीक्षक कंचन रावल, कार्यवाहक नर्सिंग अधीक्षक नटवर भार्गव, रामनिवास निम्बावत, श्रीगोपाल व्यास, वरुण विकास जोशी, मदन गोपाल सोलंकी, मोती राम चौधरी, पुखराज देवड़ा, दीपा राम सिरवी, रामेश्वरम टाक, कैलाश गोयल, ललिता इन्किया लक्ष्मीनारायण शर्मा, सीमा जोशी, सुनीता पुरोहित, डिम्पल चौहान, किशन सिंह राजपुरोहित, देवी सिंह, राजेंद्र भाट, आदि ने स्वागत किया।
