Explore

Search

Sunday, April 20, 2025, 8:43 am

Sunday, April 20, 2025, 8:43 am

LATEST NEWS
Lifestyle

देचू पुलिस ने साला-बहनोई सहित चार गैर सायलों को शांति भंग में किया गिरफ्तार

Share This Post

त्वरित कार्यवाही से बड़ी घटना टली

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

देचू पुलिस ने साला-बहनोई सहित चार गैर सायलों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि 22.07.2024 को फायरिंग की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ देचू पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में कुल चार गैर सायलान को गिरफ्तार किया है।

गैर सायल विजयराज निवासी पल्ली थाना मतोड़ा ने साथियों सहित अपने साले मनोज का जोधपुर शहर से मारपीट करने के उदेश्य से पीछा किया। मगर पुलिस की सर्तकता से बड़ी घटना घटित होने टल गई। 22.07.2024 को देचू थाने में मनोज कुमार जाति गायणा विश्नोई निवासी सांवरीज थाना फलोदी ने आकर बताया कि मेरा जीजा विजयराज मेरा जोधपुर से मारपीट के लिये पीछा कर रहा है तथा शेखाला (शेरगढ) के पास मेरे उपर फायरिंग की है। फायरिंग की सूचना मिलते ही जिला नियन्त्रण कक्ष फलौदी एवं रैंज नियन्त्रण कक्ष जोधपुर को सूचना दी गयी। महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर विकास कुमार द्वारा फायरिंग की सूचना पर तुरन्त नाकाबन्दी कर मुलजिमानों को दस्तयाब करने एवं वास्तविकता का पता करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रमसिह भाटी व शंकरलाल छाबा सीओ लोहावट के निर्देशन में थानाधिकारी देचू मय टीम द्वारा मुल्जिमानों का लगातार 100 किलोमीटर पीछा किया तथा थानाधिकारी लोहावट व मतोडा को नाकाबन्दी हेतु सूचित किया। एसएचओ मय टीम द्वारा आरोपियों को पल्ली से दस्तयाब किया गया। जिनको थाना हाजा पर लाकर पूछताछ की गयी। दौराने पूछताछ ज्ञात हुआ कि विजयराज व मनोजकुमार सगे साला बहनोई है। इनके आपस में पारिवारिक विवाद चल रहा है।

दिनांक 21.07.2024 को विजयराज व उसके सहयोगी रविकुमार, फैजान, सूरज भील, चन्द्र शेखर, पिन्टू् मेघवाल, सोहेल इत्यादि ने मनोज कुमार के पिताजी रामनिवास के साथ जोधपुर के बनाड थाना इलाके में मारपीट की। जिसका थाना बनाड में मुकदमा नम्बर 297/2024 दर्ज है। मनोज कुमार ने अपने पिता के साथ मारपीट करने का बदला लेने के लिये दिनांक 22.07.2024 को प्रातः 4-05 एएम पर विजयराज को फोन करके पावटा आने का बोला तथा धमकी दी। मनोज कुमार द्वारा विजयराज को धमकी देने पर विजयराज ने अपने साथियों को बुलाकर मनोज कुमार के साथ मारपीट करने की योजना बनाई तथा जोधपुर में कालीबेरी के पास विजयराज ने मनोज की अल्टो कार को अपनी स्कोर्पियो गाडी आगे देकर रोकने की कोशिश की, जिस पर मनोज कुमार ने कार भगा दी। कार भगाने पर विजयराज व उसके सहयोगी द्वारा मनोज कुमार का लगातार पीछा किया गया, लेकिन रास्ते में ज्यादा बारिश होने की वजह से विजयराज, मनोज कुमार की कार को पकड नहीं सका। विजयराज लगातार मनोज कुमार का पीछा कर रहा था। मनोज कुमार अपनी कार को भगाकर देचू थाना आ गया। जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर लगातार पीछा कर आरोपियों को दस्तयाब किया गया। मनोज कुमार व विजयराज से आमने सामने पूछताछ पर फायरिंग की घटना झूठी साबित हुई। परिवादी मनोजकुमार को भी फायरिग की झुठी सूचना देने व अपने बहनोई विजयराज को मारने की धमकी देने के कारण आरोपियों के साथ शांति भंग में गिरफ्तार किया गया तथा दोनों वाहनो को सीज किया गया। विजयराज ने एक दिन पहले अपने सगे ससुर के साथ बनाड थाना हल्के में अपने सहयोगियों को बुलाकर मारपीट की घटना कारित की तथा कल आरोपी अपने साले मनोजकुमार के साथ मारपीट करना चाह रहा था। मारपीट कारित करने के लिये उसने अपने वाहन में 8-9 व्यक्तियों को गाडी के अन्दर बिठा रखा था।

गिरफ्तार गैरसायल

(1) विजयराज पुत्र सोहनलाल जाति गायणा विश्नोई उम्र 32 साल निवासी पल्ली पीएस मतोडा
(2) रविकुमार पुत्र राजूराम जाति मेघवाल उम्र 30 साल निवासी नागोरी गेट कागा रोड सोनारों की बगेची जोधपुर पीएस नागौरी गेट,
(3) सोहेल पुत्र निसार पेन्टर जाति मुसलमान उम्र 23 साल निवासी नयातालाब संजय नागौरी गेट पीएस नागौरी गेट
(4) मनोजकुमार पुत्र रामनिवास जाति गायणा विष्नोई उम्र 22 साल निवासी सांवरीज पुलिस थाना फलौदी।

पुलिस टीम विवरण

उपरोक्त कार्यवाही में शिवराजसिंह नि.पु. थानाधिकारी लोहावट मय टीम, दाउदखान उनि थानाधिकारी देचू, धनाराम एएसआई, कानि श्रवण कुमार, सन्तोष कुमार, अशोक कुमार, जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]