बजट ललाट पर सिक्का चिपका कर सर पर टपली मारकर वापस गिराने जैसा है : जनक व्यास

बजट दीपक तले अंधेरा 

राखी पुरोहित. जोधपुर

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस वाणिज्य एवं उद्योग विभाग अध्यक्ष जनक व्यास ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आज का बजट आम जनता की जेब में कितना पैसा है और वह कैसे खर्च चला रहा है, इसमें इसका कोई निर्णय नहीं है। बजट में जीडीपी का 3.4% इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करने और कॉर्पोरेट को ज्यादा कमाई का प्रावधान पूरी तरह दिख रहा है । खाद, पेट्रोलियम जैसी अनेक वस्तुओं पर सब्सिडी कम करना भी कोई आम जनता के हित में नहीं है। क्या हम शेयर बाजार को देखें या सरकार को, जो आम जनता के लिये शुभचिंतक है या अपने बल पर चला रहे हैं। सोने चांदी पर एक्साइज  ड्यूटी कम किन के लिये है ?? आम जनता की थाली महंगाई की वजह से और युवा रोजगार की तलाश में कब तक मुंह ताकते रहेंगे ?? सरकार का यह बजट ललाट पर सिक्का चिपका कर सर पर टपली मारकर वापस गिराने जैसा है और जनता हर वक्त ताकती रह जाती है कि इस बार आशा कि किरण दिखेगी, मगर हर बार दीपक तले अंधेरा ही हाथ लगता है।

Leave a Comment