अरुण कुमार माथुर. जोधपुर
ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की कमर्शियल व एंटरप्रेन्योर विंग चित्रांश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़, जोधपुर चैप्टर के प्रथम स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उसी सिलसिले में दिनांक 25 जुलाई को पोस्टर व बैनर का विमोचन समाज के गणमान्य अतिथि डॉ नरसिंह माथुर 16 सेक्टर सेटेलाईट हॉस्पिटल इंचार्ज व श्री दीपेश भटनागर प्रदेश सचिव जीकेसी राजस्थान द्वारा किया गया।
रक्तदान शिविर के संयोजक गौरव माथुर और गिरीश माथुर ने लोगों से रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होने की अपील की तथा समारोह में गुंजन माथुर प्रदेश महासचिव ,राजस्थान, आशुतोष माथुर प्रदेश सचिव,राजस्थान, आभा माथुर जिला संगठन मंत्री, हिमांशु माथुर,अपूर्व माथुर,शरद माथुर,रजत माथुर,प्रशांत माथुर ,भुवन माथुर आदि उपस्थित रहे।
