पंकज जांगिड़. जोधपुर
धार्मिक एवं सामाजिक सेवा कार्यों में सदैव तन-मन-धन से सहयोग करने वाले सेवाभावी गंगाराम जांगिड़ (जायलवाल) के देवलोकगमन पर स्वरांजली स्वरूप “एक शाम गंगा मैय्या के नाम” भक्ति संध्या 27 जुलाई, शनिवार रात्रि 10 बजे से विवेक विहार योजना, सेक्टर एन स्थित निवास स्थान पर आयोजित होगी। जिसमें भजन गायक पंकज जांगिड़, विजय लौहार, शिवराज जांगिड़ आदि कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
कार्यक्रम संयोजक दिनेश व ताराचंद ने बताया कि भंवरलाल, हनुमानप्रसाद, ओमप्रकाश, गणपतलाल, श्रवणलाल, शिवराज, आशाराम, पंकज, रामकरण, शंकरलाल, किशोर, सुरेश, दीपक, रवि, अरविंद आदि परिजन आयोजन की व्यवस्था संभालेंगे।
