Explore

Search
Close this search box.

Search

Wednesday, October 30, 2024, 11:02 am

Wednesday, October 30, 2024, 11:02 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

टाक भारतीय मानवाधिकार परिषद जोधपुर के ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत

Share This Post

गजेंद्रसिंह राजपुरोहित. जोधपुर ग्रामीण

पीपाड़ शहर के करण सिंह टाक को भारतीय मानवाधिकार परिषद जोधपुर के ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। करण सिंह टाक वर्तमान में भारतीय मानवाधिकार परिषद जोधपुर के जिला सदस्य व गिदावत नगर युवा मण्डल पूर्व अध्यक्ष रहे है । मानवाधिकार परिषद जनता को अपने के प्रति जागरूक करने का काम करती है समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का मूल अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता अधिकार, शोषण के विरूद्ध अधिकार, सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार, संवैधानिक उपचारों का अधिकार, जनता और पुलिस प्रशासन चिकित्सा व शिक्षा सहित विभिन्न विभागों के बीच सामजस्यं पर कार्य करता हैं। टाक के जोधपुर ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर कस्बे में खुशी कि लहर दौड़ गई। कस्बे के गणमान्य लोगों ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया साथ ही रामरतन सोलंकी सुनिल देवड़ा महेन्द्र टाक सांवरलाल टाक धीरज सुरेन्द्र बबलु राकेश अरविन्द मनिष प्रेम टाक कांतीलाल सुरेश गहलोत सुभाष टाक लेखपाल सिंह भाटी नरपत मालवीय महेन्द्र मुण्डेल धीरेन्द्रपाल सिंह पीपाड़ शहर श्यामलाल चौहान कोसाना गणपत चौहान जालीवाड़ा कलां गजेन्द्र सिंह जितेन्द्र मुन्दियाड़ा साथीन ने बधाईया दी ।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment