राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. पंजाब
प्रसिद्ध भौतिक वैज्ञानिक और गणितज्ञ देव अरस्तु पंचारिया सैद्धांतिक भौतिकी और गणित में अपने शोध व बौद्धिक विचारों के लिए जाने जाते हैं । लेकिन, उनकी शैक्षणिक विशिष्टता को लेकर भी एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित है जो सदैव कायम रहेगा । उन्हें विज्ञान में मास्टर्स की दो डिग्रियां एक साथ प्राप्त हैं । उन्होंने भौतिकी और गणित दोनों में एक साथ मास्टर ऑफ साइंस (Master of Science) प्राप्त की और दोनों विभागों में शीर्ष स्थान पर रहे । भौतिकी (Physics) में मास्टर्स में, उनके विशेषज्ञता विषय (Specialization) कॉस्मोलॉजी और क्वांटम कंप्यूटिंग (Cosmology and Quantum Computing), जबकि गणित (Mathematics) में मास्टर्स में, उनके अतिरिक्त विशेषज्ञता विषय इकोनॉमिक्स और डेटा साइंस/आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग (Economics and Data Science/Artificial Intelligence, Machine Learning) रहे । कई अंतराष्ट्रीय रिपोर्ट की मानें तो इन विषयों का समागम विश्व के सबसे जटिल विषयों में शीर्ष पर है। एक रिकॉर्ड के तौर पर , वह दो सबसे जटिल विज्ञान के क्षेत्रों में एक साथ दो मास्टर्स (अतिरिक्त विशेषज्ञताओं सहित) प्राप्त करने वाले, विश्व में पहले व्यक्ति बने रहेंगे।
#News. Dev Arastu Panchariya remains first person ever to have obtained two Masters Degrees Simultaneously in both Physics and Mathematics, with Specializations.
