राखी पुरोहित. जोधपुर
आज़ादी के महानायक वीर राघवचंद गांधी की जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम 23 अगस्त से शुरू होंगे। महात्मा गांधी से पचास वर्ष पहले विदेशी धरती से देश की आज़ादी का शंखनाद व विश्व धर्म सम्मेलन के विश्व नायकों में सुमार वीर राघवचंद गांधी की जयन्ती पर 23 अगस्त से त्रिदिवसीय आयोजन होंगे।
विश्व सितारे व देश की आज़ादी के महानायक वीर राघवचंद गांधी की 25 अगस्त पर जयन्ती के उपलक्ष में जैन सांस्कृतिक मंच, महावीर शासन स्थापना समारोह समिति और जैन समता वाहिनी की ओर से संयुक्त त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 23 अगस्त से 25 अगस्त तक किया जाएगा। त्रिदिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा हेतु तीनों संगठनों के पदाधिकारियों की संपन्न बैठक के बाद यह जानकारी सोहन मेहता एवं धनराज विनायकीया ने दी। मेहता व विनायकिया ने बताया कि वीर राघवचंद गांधी के देश की आज़ादी,विश्व धर्म सम्मेलन,शिकागो के अवदानों व भारतीय संस्कृति को विश्वव्यापी पहचान दिलाने में उनके विराट योगदानों पर तीन दिन लगातार विभिन्न कार्यक्रम,संगोष्ठियां,कार्यशाला व उनके ग्रन्थों पर गंभीर चिन्तन,मनन व मन्थन होगा।
