राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
यहां चल रहे तरंग शक्ति अभ्यास के दौरान आज के लेटेस्ट फोटो। कुछ नजारों में देखिए भारतीय वायुसेना की पॉवर। वो पॉवर जो अब सुपर पॉवर बन गई है। वक्त के निशां छोड़ते ये युद्धक विमान अब किसी भी मुकाम को प्राप्त कर सकते हैं। दुश्मन भी अब भारत पर आंख उठाकर देखने की हिमाकत नहीं कर सकता। विश्वास ना हो तो खुद ही देखिए ये करिश्माई फोटो। -शिव वर्मा
