राखी पुरोहित. बीकानेर
मोहम्मद शरीफ समेजा ने बताया कि घर घर जाकर सम्मान परंपरा के तहत रेहान तंवर s/o नजर तंवर पेशकार बीकानेर कोर्ट दादा मरहूम (शौकत अली तंवर जया टैंट हाऊस) के Neet परीक्षा में कामयाब होने पर सिपाही समाज द्वारा उनके निवास पर जाकर सम्मान किया। सम्मान करने वाले मोहम्मद शरीफ समेजा रेहान तंवर के दादा लियाकत अली तंवर , मास्टर हाजी मुस्ताक अहमद पवांर आदि मौजूद थे। रेहान स्कूल शिक्षा से ही होनहार प्रतिभा रही है।
