राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
पिछले कुछ समय से डीके पुरोहित X पर राइजिंग भास्कर डॉट कॉम की पोस्ट डालता आ रहा है। X पर उन्हें अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है और वैश्विक प्लेटफॉर्म पर पोस्ट आने के बाद कुछ पूंजीवादी ताकतें और आपराधिक तत्व किसी तरह इन पोस्टों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। जिस आईडी पर डीके पुरोहित पोस्टें डाल रहा था उसे ब्लॉक करने की कोशिश की गई। हालांकि उसे बाद में खोल दिया गया। कहने को यह रूटीन प्रोसेस था। मगर डीके पुरोहित का X के मालिक एलॉन मस्क से विनम्र आग्रह है कि सच्चाई की कलम को दबने न दें। भारत में पूंजीवादी ताकतें किसी तरह संवाद को रोकना चाहेंगी। मगर यदि X पर ही अभिव्यक्ति को रोका गया तो सच्चे आदमी का संचार के साधनों पर भरोसा उठ जाएगा। डीके पुरोहित का एलॉन मस्क से आग्रह है कि दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
