सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
ईद उल अजहा ( बकरीद ) का पर्व सोमवार को अक़ीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। इस पर्व पर कुर्बानी भी की गई।
ईद उल अजहा को लेकर सोमवार को मुख्य नमाज सदर बाजार स्थित ईदगाह स्थल पर मौलाना मोहम्मद आलीम द्वारा करीब 8:00 बजे मुस्लिम भाइयों को नमाज अदा करवाई गई। वहीं लौहारों के बास स्थित मस्जिद में करीब 8:20 मौलाना अब्दुल रहीम कादरी द्वारा नमाज अदा करवाई। सभी मुस्लिम भाइयों ने नमाज़ अदा कर देश में अमन चैन व खुशहाली की दुआ की।
वही सभी मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को व हिन्दू भाइयों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। वहीं शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर थानाधिकारी देवकिशन, मुख्य आरक्षी सुखी चौहान मय जाब्ता मौजूद रहे। इस दौरान ठेकेदार अब्दुल सत्तार खान, रफीक अहमद कुरेशी, सिकंदर, मोहम्मद युन्नुस खान, निजामुद्दीन, असलम कुरैशी, अंसार, ऐहसान, साबिर हुसैन, कल्याण, छोटूखान, पूर्व सरपंच नरेंद्रदान देथा, डीसी आर्य, भंवरराम मेघवाल, भलूदान व प्रकाश बांगड़ा सहित कई लोग मौजूद रहे। वहीं लौहारों के बास स्थित मस्जिद में ईद के अवसर पर थानाधिकारी देवकिशन व अन्य जनप्रतिनिधियों का माला व साफा पहनाकर कर अभिनंदन किया गया।
