राखी पुरोहित. जोधपुर
गायत्री देवी ट्रस्ट में चंद्रप्रकाश आसरी को पुरुष वर्ग का अध्यक्ष और विनती जांगिड़ को महिला वर्ग की जिला अध्यक्ष बनाया गया है। यह नियुक्ति एक वर्ष के लिए लागू रहेगी। ट्रस्ट के संस्थापक चंद्रशेखर अरोड़ा ने बताया कि इन नियुक्तियों के साथ ही पुरुष वर्ग के लिए महासचिव चक्रेश मेहता, उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा (ईडवा) और मंत्री पद पर राहुल चौहान को नियुक्ति दी गई।
महिला वर्ग में उपाध्यक्ष के लिए उषा सोनी, सगुन व्यास, गीता जोशी, स्नेहलता जांगिड़ और मंत्री पद पर जसोदा सुथार और लक्ष्मी शेखावत का चयन किया गया । गायत्री देवी ट्रस्ट सभी चुने हुए प्रतिनिधियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है और उनसे उम्मीद करता है कि समाज सेवा में सक्रिय रूप से निस्वार्थ भाव से काम करते रहेंगे।
