10 अक्टूबर गुरुवार शाम को होगा कव्वाली मुकाबला
सोहनलाल वैष्णव, बोरुन्दा (जोधपुर)
कौमी एकता का प्रतीक कस्बे के सदर बाजार स्थित हजरत अन्नार शाह पीर बाबा की दरगाह में 10 अक्टूबर को सालाना उर्स कव्वाली कार्यक्रम आयोजित होगा। इसको लेकर पोस्टर का विमोचन किया गया। हजरत अन्नार शाह पीर बाबा दरगाह कमेटी के सदर ठेकेदार सत्तार खां ने बताया कि 10 अक्टूबर को होने वाले 35वां उर्स के मेले व कव्वाली मुकाबला कार्यक्रम को लेकर रविवार को पोस्टर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में भजन कलाकार विक्की मनचला, कव्वाल इरफान तुफैल, बेबी वारसी जारा डिस्को कव्वाल दिल्ली, तोफिन रिजवान रोशन पगड़ी बंद कव्वाल जोधपुर सहित आधा दर्जन से अधिक कलाकार अपनी विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां देते हुए कव्वाली मुकाबला पेश करेंगे। पोस्टर विमोचन के दौरान दरगाह कमेटी सदर सत्तारखां ठेकेदार, खजांची छोटूखां, खादिम इकरार शाह, कबीर कुरैशी, रफीक लोहार, युनुस खान, डीसी आर्य सहित कई ग्रामींण उपस्थित रहे।