राखी पुरोहित. जोधपुर
रेलवे द्वारा अधिक यात्री यातायात को देखते हुए त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु हुबली- भगत की कोठी -हुबली (03 ट्रिप) स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 07311 हुबली- भगत की कोठी स्पेशल दिनांक 12/11/2024, 19/ 11/ 2024 एवं 26/11/2024 (मंगलवार) को हुबली से 15:00 बजे रवाना होकर अगले दिन बुधवार रात 23:00 बजे भगत की कोठी स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 07312 भगत की कोठी- हुबली स्पेशल दिनांक 14.11.2024, 21.11.2024 एवं 28.11.2024 (गुरुवार) को 00.30 बजे भगत की कोठी से रवाना होकर शुक्रवार सुबह 6.45 बजे हुबली स्टेशन पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन दोनों ओर धारवाड़, लोंडा जंक्शन, बेलगावी, घाटप्रभा, मिराज, सांगली, कराड, सातारा,पुणे,लोनावाला, कल्याण, वसई रोड, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, मेहसाणा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, जवाई बांध, फालना, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़ और लुनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 2 सेकंड एसी, 12 थर्ड एसी, 5 स्लीपर और 02 लगेज सहित 21 डिब्बे होंगे।