Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, December 7, 2024, 7:41 am

Saturday, December 7, 2024, 7:41 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

नकदी से भरा बैग लौटा कर दिया ईमानदारी का परिचय

Share This Post

कैलाश बिस्सा. जैसलमेर

जिले में कोष कार्यालय में एक बुजुर्ग ने पेंशनर को नकदी से भरा बैग लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया। कोषाधिकारी देरावर सिंह ने बताया कि कोष कार्यालय में बुधवार को एक बुजुर्ग पेंशनर सवाईसिंह/उत्तमसिंह निवासी झिनझिनयाली आए। उन्होंने बताया कि वे सुबह कोष कार्यालय आया, इससे पहले बैंक जाकर 49000/-रुपये साथ लाया था। जो कहीं गुम हो गये। जिसकी सूचना उनके परिजनों द्वारा कोषाधिकारी देरावरसिंह राठौड़ और सहायक कोषाधिकारी अर्जुनराम को दी।

इस पर कोषाधिकारी राठौड़ द्वारा उचित कार्यवाही करते हुए अपने ही कार्यालय के प्रोग्रामर लोकेन्द्रपाल सिंह को बुलाकर सी.सी.टी.वी. कैमरे की रिकॉर्डिंग चैक करवाने की कार्यवाही शुरु करवाई गई। इसी दौरान सूचना एवं प्रौद्योगिकी एव संचार विभाग जैसलमेर में प्रोग्रामर पद पर कार्यरत विनोद छंगाणी ने बताया कि एक बुजुर्ग उनके कार्यालय में किसी कार्य से आये थे तथा वे जाते समय अपना बैग वहीं उनके पास भूल कर चले गये है, वो पेंशनर लग रहे थे, इसलिये छंगाणी ने कोष कार्यालय से इस संबंध में निवेदन किया कि उस पेंशनर का पता लगाने में पूरी मदद करें, जिससे राशि लौटाई जा सकें।

तदनुसार इसके बाद कोष कार्यालय द्वारा उक्त पेंशनर से सम्पर्क स्थापित किया जाकर उसकी सहमति पर गुरुवार को जैसलमेर जिले के एडवोकेट केशरसिंह व वीरसिंह भाटी की उपस्थिति में रकम से भरा बैग सौंप दिया गया। उपस्थित सभी ने प्रोग्रामर विनोद छंगाणी की ईमानदारी की प्रशंसा की तथा इनके इस अनुकरणीय व्यवहार को एक मिशाल बताया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment