ओम जी. बिस्सा. जैसलमेर
किसी जमाने में बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए मोहताज जैसलमेर जिले में अब चिकित्सा सुविधाएं काफी हद तक सुधार पर है। लोगों को निजी क्षेत्र की सुविधाओं के साथ सरकारी चिकित्सालय में भी चिकित्सा सुविधाओं में काफी सुधार नजर आने लगा है।जिले के गांव केहर फकीर की ढाणी देवीकोट के निवासी जमाला पत्नी गुलशन खां जिन्हें पिछले करीब 6-7 साल से संतान की उत्पति नहीं हो रही थी और इसके लिए महिला व परिवारजनों ने काफी जगह इलाज भी करवाया किन्तु कोई सफलता नहीं मिली।महिला ने पिछले 6-7 सालों से जोधपुर अहमदाबाद डीसा के अस्पतालों चक्कर काट रही उसके उपरांत भी उसे कोई सही उपचार नहीं मिला ।
अंत में कुछ समय पूर्व यह महिला जैसलमेर के राजकीय जवाहर हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टर अरुण कुमार वर्मा प्रसूति रोग विशेषज्ञ से परामर्श लिया एवं उनके उनके द्वारा बताया गया उपचार लिया उपचार के बाद आज दिनांक 22/01/2025 को उस महिला ने एक साथ तीन बच्चों को ऑपरेशन से जन्म दिया। जिसमें दो लड़के वह एक लड़की की प्राप्ति हुई, जिसमें मां वह बच्चे दोनों सुरक्षित है व जच्चा बच्चा दोनों खतरे से बाहर है। महिला के घर वालो ने डॉक्टर अरुण कुमार वर्मा को धन्यवाद दिया । यह पहला अवसर है जब जैसलमेर जिला चिकित्सालय में इस तरह का मामला सफलतापूर्वक संम्पन हुआ है। यह राजकीय श्री जवाहर अस्पताल एवम जिले की चिकित्सा व्यवस्था के लिए सुखद खबर है इस के लिए चिकित्सा टीम बधाई की पात्र है ।
इस कार्य में प्रसुति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण कुमार वर्मा, निश्चेतना डॉक्टर नरेश शर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश जांगिड़,
ऑपरेशन थिएटर सहायक सुरेश कुमार भार्गव, सहायिका माया और राखी का भी पूरा सहयोग रहा।
