पारस शर्मा. जोधपुर
राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन जोधपुर के पदाधिकारियों द्वारा जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर महानगर के उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति नियुक्त होने पर चंद्रशेखर सोनी का स्वागत किया गया।
कार्यवाहक महासचिव विजेन्द्र पुरी ने बताया कि जिला एवं सेशन न्यायाधीश चन्द्रशेखर सोनी के उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति नियुक्त होने पर एसोसियेशन के पदाधिकारी अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच, कार्यवाहक महासचिव विजेन्द्र पुरी, पुस्तकालय सचिव कांता राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष विमल कुमार माहेश्वरी, सुरेन्द्रसिंह गागुडा, दिनेश शर्मा, दिलिप शर्मा, मोहन जाखड, ओम विश्नोई, बुधाराम चौधरी, चेतन मरवण, सुरेश पारिक सहित कई अधिवक्ताओं ने बुके प्रदान कर स्वागत किया।
