भारत विकास परिषद का निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित
भरत जोशी. जोधपुर
सामाजिक सरोकार और जरूरतमंद नागरिकों की सेवा के निमित्त भारत विकास परिषद एवं लॉयंस क्लब जोधपुर वेस्ट के संयुक्त तत्वावधान में एसएलबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रांगण में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 237 मरीजों के आंखों की जांच की गई।
आधुनिक मशीनों द्वारा जांच के पश्चात 87 महिला पुरुषों को निःशुल्क चश्मे प्रदान किए गए। साथ ही अत्याधुनिक फेको मशीन से बिना चीरा के 20 नेत्र रोगियों की आंखों के ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपण किए गए। साथ ही जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त दवाइयां भी दी गई। लॉयंस क्लब के सदस्यों के साथ साथ भारत विकास परिषद की ओर से प्रांतीय पर्यावरण प्रकल्प प्रभारी एवं रातानाडा शाखा के संरक्षक राम किशन बिश्नोई, शाखा अध्यक्ष राम सरण दुग्गल एवं शाखा उपाध्यक्ष प्रवीण भार्गव ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
