Explore

Search

Sunday, February 9, 2025, 3:36 am

Sunday, February 9, 2025, 3:36 am

LATEST NEWS
Lifestyle

एसबीआई ग्राम सेवा परियोजना का प्रबंध निदेशक संजय प्रकाश ने किया निरीक्षण

Share This Post

बकरी वितरण योजना, ई-कचरा वाहन, एसबीआई संजीवनी स्वास्थ्य शिविर, पेपर प्लेट निर्माण इकाई और फिनाइल उत्पादन इकाई भी देखी

सीएस भाटिया. जैसलमेर

एसबीआई फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक संजय प्रकाश, उरमूल ट्रस्ट बीकानेर के सचिव रमेश सारण ने एसबीआई ग्राम सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत किए गए विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करने के लिए जेठवाई गांव का दौरा किया।

निरीक्षण के दौरान एसबीआई ग्राम सेवा कार्यक्रम जैसलमेर टीम द्वारा संचालित परियोजनाओं का व्यापक मूल्यांकन किया गया। इस दौरे में सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय जेठवाई में स्मार्ट क्लास और कंप्यूटर लैब का अवलोकन किया गया, जहां छात्रों को डिजिटल शिक्षा के माध्यम से सशक्त किया जा रहा है। इसके अलावा एसबीआई प्रेरणा केंद्र, एसबीआई ग्राम सेवा केंद्र, आजीविका संवर्धन योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात की गई, जिसमें बकरी वितरण योजना, ई-कचरा वाहन, एसबीआई संजीवनी स्वास्थ्य शिविर, पेपर प्लेट निर्माण इकाई और फिनाइल उत्पादन इकाई शामिल थे। इन पहलों के माध्यम से ग्रामीण समुदाय को आत्मनिर्भर बनाने और स्थानीय रोजगार के अवसर प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है।

एसबीआई फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक संजय प्रकाश ने समुदाय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, ” उससे भी हम सही दिशा में कार्य कर रहे हैं। समुदाय न केवल स्थानीय रोजगार के अवसरों के प्रति जागरूक हो रहा है, बल्कि उन्हें अपनाने के लिए भी तत्पर हैं। यह आत्मनिर्भर ग्रामीण भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एसबी ग्राम सेवा टीम द्वारा थार रेगिस्तान के जैसलमेर जैसी विषम परिस्थियों वाले क्षेत्र में समुदाय विकास का प्रयास किया है वो एक सरहनीय कदम है। रेगिस्तानी क्षेत्र को देखते हुए जो योजना की परिकल्पना की गई थी। उरमूल ट्रस्ट द्वारा नियोजित गतिविधियो का बेहतर रूप से क्रियान्वयन किया गया, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। ”

तालाबों-खडिनों का जीर्णोद्धार किया गया

उरमूल ट्रस्ट, बीकानेर के सचिव श्री रमेश सारण ने इस अवसर पर विभिन्न हस्तक्षेपों की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत चार सामुदायिक तालाबों, दो जीएलआर (ग्राउंड लेवल रिजर्वायर) और तीन खाडीनों का जीर्णोद्धार किया गया है, जिससे ग्रामीणों को पानी की उपलब्धता में बड़ा लाभ मिल रहा है। ये परियोजनाएं एसबीआई फाउंडेशन की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं, जो सतत ग्रामीण विकास और जल संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। यह दौरा एसबीआई ग्राम सेवा कार्यक्रम के सकारात्मक प्रभाव और समुदाय की बढ़ती भागीदारी को रेखांकित करता है। एसबीआई फाउंडेशन और उरमूल ट्रस्ट की यह पहल ग्रामीण विकास को एक नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment