मारवाड़ हॉर्स शो का पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने किया उद्घाटन
पूर्व नरेश गजसिंह ने कहा- मारवाड़ी हॉर्स का दुनिया में जवाब नहीं
शिव वर्मा. जोधपुर
ऑल इंडिया मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी और मारवाड़ी हॉर्स बुक रजिस्ट्रेशन सोसायटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय 10वां मारवाड़ हॉर्स शो महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउंडेशन पोलो ग्राउंड एयरपोर्ट रोड पर शुरू हुआ। पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत के मुख्य आतिथ्य व पूर्व महाराजा गज सिंह की अध्यक्षता में शुभारंभ हुआ।
मुख्य अतिथि पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने इस अवसर पर कहा कि गजसिंह के संरक्षण में हॉर्सेज शो का एक बेहतरीन आयोजन है, अच्छे प्रयास है ,ऐसे आयोजन निरंतर होने होते रहने चाहिए। मारवाड़ अश्व नस्ल के संरक्षण के लिए ऐसे प्रयास सराहनीय है । होर्स शो में आकर अत्यंत खुशी हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ऐसे आयोजन के लिए पूरा सहयोग रहेगा। अश्वों के देवता रेवतजी महाराज की पूजा व ध्वजारोहण से हुआ शुभारंभ
सोसायटी के सचिव इन्दरजीत सिंह नाथावत ने बताया कि मारवाड़ी हॉर्स शो पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत के मुख्य आतिथ्य व महाराजा गज सिंह की अध्यक्षता में हुआ । सर्वप्रथम पशुओं के देवता रेवतजी महाराज की पूजा की व ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया।
रंगारंग रहा उद्घाटन समारोह
समारोह में अश्वों के साथ मार्च हुआ जिसमें मेहरानगढ़ बैंड़, राजपरिवार के मारवाड़ स्टड के अश्व राजसूरज, राज मुकट, राजसुन्दरी, राज चन्द्रा, राज तेजस्वनी , पुष्कर फोर्ट का सम्राट, जोधपुर राज परिवार की अनेक विंटेज कारे , गैर नृत्य ,सुन्दर बैण्ड, आर्मी पाईपर्स व पुलिस लाईन बैण्ड की सुमधुर धुनों के साथ शो का रंगारंग शुभारंभ हुआ ।
अनेक प्रदेशों के अश्व आए
राजस्थान, गुजरात, पंजाब ,हरियाणा, मध्य प्रदेश महाराष्ट्र सहित अनेक प्रदेशों से पशुपालक अपने घोड़े – घोड़िया लेकर पहुंचे कल प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक जजिंग रिंग-अदंत बछेरी, अदंत बछेरी एफएस (फाउंडेशन स्टॉक) दो दांत बछेरी जजिंग रिंग होगी। प्रतियोगिता में दोपहर 2.00 बजे से 4.00 बजे तक कोल्ट मिल्क टीथ, कोल्ट मिल्क टीथ एफएस, कोल्ट 2 टीथ जजिंग रिंग होगी। दोपहर 3.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक बग्गी प्रदर्शनी व प्रतियोगिता, मारवाड़ी हॉर्स प्रदर्शन होगा व सांय 5.00 बजे से 5.30 तक टेंट पेगिंग प्रतियोगिता प्रथम राउण्ड का आयोजन होगा।
रजिस्टर्ड घोड़े ही लें रहे भाग
ऑल इंडिया मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी व मारवाड़ी हॉर्स स्टड बुक रजिस्ट्रेशन सोसायटी ऑफ इंडिया जोधपुर के सचिव इन्दरजीत सिंह नाथावत ने बताया कि इस हॉर्स शो में देश के विभिन्न प्रदेशों के स्टडबुक द्वारा रजिस्टर्ड घोड़े ही भाग लें रहे । मारवाड़ी नस्ल की विश्व में पहचान बनाए रखने के प्रयास – महाराजा गज सिंह ने इस अवसर पर बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों की पहचान व गुणवत्ता को बनाए रखने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि मारवाड़ी नस्ल की पहचान को बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। यह आठवां आयोजन हो रहा है। उन्होंने बताया कि मारवाड़ी घोड़े अपनी सुन्दरता, चंचलता एवं स्वामीभक्ति के कारण विश्व में प्रसिद्ध हैं। मारवाड़ी घोड़ों की विश्व बाजार में जबरदस्त मांग है। इस हॉर्स शो से उन्हें उचित मंच मिलता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1998 में ऑल इण्डिया मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी जोधपुर का गठन हुआ व उम्मेद भवन पैलेस में इसका कार्यालय स्थापित हुआ। वर्ष 2013 से मारवाड़ी हॉर्स स्टड बुक रजिस्ट्रेशन सोसायटी ऑफ इण्डिया का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि 1988 से मारवाड़ हॉर्स एंड केटल शो आयोजित होता रहा है एवं इसके बाद वर्ष 2013 से मारवाड़ हॉर्स शो का आयोजन किया जा रहा है।
प्रथम आने वाले नर घोड़ें व प्रजनन योग्य घोड़ी को एक लाख का इनाम
उन्होंने बताया कि सात श्रेणियों में नर घोड़ा एवं प्रजनन योग्य घोड़ियों की श्रेणी में प्रथम आने वाले अश्व को एक लाख रुपए का नगद पुरस्कार व कप प्रदान किया जाएगा। द्वितीय व तृतीय आने वाले अश्व को 51 व 21 हजार की नगद राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि दो दांत बछेरे-बछेरियां एवं अदन्त बछेरी व बछेरा को 51, 21 हजार व 11 हजार का नगद पुरस्कार एवं कप प्रदान किया जाएगा।
