कुछ इलाकों में अवांछनीय सामग्री मिलने की सूचना
पारस शर्मा. जोधपुर
पुलिस कमिश्नर राजेंद्रसिंह के निर्देशन में रविवार देर रात और सोमवार अलसुबह तक चेकिंग अभियान चलाया गया। नट बस्ती और सांसी बस्ती के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और कुछ इलाकों में अवांछनीय सामग्री मिलने की भी सूचना मिली है। पुलिस ने डीसीपी राजर्षि राज वर्मा के निर्देशन में देवनगर, प्रतापनगर, सूरसागर, सीएचबी और कुड़ी क्षेत्र में देर रात और अलसुबह सर्च ऑपरेशन विभिन्न थानाधिकारियों के नेतृत्व में चलाया और जाब्ते के साथ सघन तलाशी ली गई। कुछ इलाकों में अवांछनीय सामग्री भी मिलने की जानकारी मिली है।
