पंकज जांगिड़. जोधपुर
माता राणी भटीयाणी एवं सवाई सिंह दाता के दिव्याशीष से झालामंड, आशापुरा नगर विस्तार योजना में स्थित बापू नगर धाम के वार्षिक पाटोत्सव के उपलक्ष्य में 10 फरवरी सोमवार (चांदणी तेरस) को रात्रि 9 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा।
धाम के गादीपति (झाड़जी) अमित सिंह सिसोदिया ने बताया कि दिव्य नगर धाम जोधपुर के गादीपति दाता भरत कुमार दाधीच के सानिध्य में आयोजित होने वाली भजन संध्या में गायक पंकज जागिड़ एंड पार्टी सहित मेहमान कलाकार भोमाराम दमामी देवी-देवताओं के भजनों की सरिता प्रवाहित करेंगे।
