राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
मंडोर क्षेत्र के नयापुरा, बख्ताजी का बेरा स्थित सदगुरु कबीर आश्रम में आश्रम की साध्वी सुखिया बाई के सानिध्य में आयोजित दो माह के चातुर्मास का संत समागम के साथ समापन हुआ।
साध्वी सुखिया बाई ने बताया कि इस अवसर पर सत्संग और प्रसादी का आयोजन हुआ। जिसमें महंत अमृत साहेब, महंत रामविलास साहेब, महंत चेतन दास, संत प्रेमदास शास्त्री, संत प्रेमदास, संत सत्यराम दास, कीर्ताराम देवड़ा, नेमीचंद देवड़ा सहित अनेक संतों और श्रद्धालुओं ने सत्संग व प्रसादी का लाभ लिया।
