राखी पुरोहित. जोधपुर
रेलवे द्वारा रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ एपिसोड रेलयात्रियों को सुनाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई।जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर व मंडल के अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ के 107 वें एपिसोड के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई जिसे ट्रेनों से आने जाने वालों अनेक रेलयात्रियों व स्टेशनों पर तैनात कर्मचारियों ने सुना व देखा।उल्लेखनीय है कि रेलवे यात्रियों के लिए प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ के प्रत्येक एपिसोड के रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर लगे प्लाज्मा टेलीविजन के माध्यम से सीधे प्रसारण की व्यवस्था करता है।
