अरुण कुमार माथुर. जोधपुर
25 दिसंबर यूं तो क्रिसमस के लिए जाना जाता है और इस पर्व को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है लेकिन इस बार इस पर्व को सनातनी महिलाओं व बच्चों ने तुलसी पूजन दिवस के रूप में सोमवार को बड़े उमंग व उल्लास के साथ मनाया। महिलाओं ने जहां तुलसी के पौधें पर चुन्दड़ी चढा कर तुलसी की पूजा अर्चना की तो वहीं बच्चों ने घर घर जाकर तुलसी के पौधें बांट कर तुलसी पूजन दिवस मनाया।
गोल बिल्डिंग मौहल्ला विकास समिति के अध्यक्ष अरूण माथुर ने बताया कि बच्चों ने आरएसएस की पोशाक पहन कर घर घर में तुलसी के पौधें, चंदन, कुमकुम और चावल बांटें वहीं पण्डित ललित शर्मा ने बच्चों को तुलसी पौधें की उपयोगिता को सरल तरीकें से बताते हुए उन्हें वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। उन्होनें कहा कि तुलसी के पौधें की पूजा करने से हमारी आस पास का वातावरण शांत रहता है।
तुलसी पूजन के दौरान प्रातः महिलाओं ने तुलसी पौधें पर चुन्दड़ी चढ़ा कर उसकी पूजा अर्चना की व पर्यावरण सरंक्षण और सुरक्षा का संकल्प लिया। महिलाओं ने इस मौके पर लोगों की सुख शांति की कामना भी की। तुलसी पूजन में जगदीश शर्मा, विक्रम बूग, विनोद शर्मा, विनेश जैन, प्रवीण जांगीड़ आदि ने भी भाग लिया।
