पंकज जांगिड़. जोधपुर
जोधपुर निवासी और गांव सबलपुर निवासी जांगिड़ समाज के जायलवाल भाईपा के 150 सदस्यों के समूह की ओर से बाबा रामदेव महाराज के चरण पादुका (पगल्या) स्थापना की द्वितीय वर्षगांठ 11 फरवरी, रविवार को श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी।
आयोजन समिति ने बताया कि पैतृक गांव सबलपुर में कई वर्षों पूर्व अपने पूर्वजों द्वारा रामदेवरा से लाए गए लोक देवता बाबा रामदेव महाराज के पगल्या (चरण पादुका) दो वर्ष पूर्व विधिवत रूप से विशाल आयोजन के साथ श्रद्धापूर्वक और हर्षोल्लास के साथ स्थापित किए गए और मंदिर का निर्माण किया गया। जिसकी द्वितीय वर्षगांठ पर 10 व 11 फरवरी को दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस अवसर पर 10 फरवरी, शनिवार को बाबा की अखंड जोत के साथ रात्रि 9.15 बजे से जागरण का आयोजन होगा। 11 फरवरी को सुबह 8.15 बजे हवन के पश्चात सुबह 11.15 बजे से प्रसादी का आयोजन होगा। जिसमें समाज के लोग और ग्रामवासी भी शामिल होंगे।