राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
पुलिस अधीक्षक हनुमानप्रसाद आई.पी.एस. के निर्देषानुसार जिले भर मे अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब सप्लायरो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देष पर सौरभ तिवाडी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी व शंकरलाल वृताधिकारी वृत लोहावट के निकट सुपरविजन मे अषोक कुमार थानाधिकारी थाना देचू को निर्देष दिये गये। दिनांक 02.02.2024 को थाना की टीम द्वारा दोराने गस्त मुखबीर की सूचना पर मूणपुरी बाबा मन्दिर के पास में मैन रोड पर दो व्यक्ति को मय मोटर साईकिल व 144 देषी शराब के पव्वो के साथ दस्तयाब कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया, आरोपीगणों को गिरफ्तार कर अवैध शराब व मोटरसाईकिल को जब्त की गई है।
गिरफतार मुलजिम
1.गायडराम पुत्र पेमाराम जाति कुम्हार उम्र 35 साल निवासी देचू पुलिस थाना देचू जिला फलौदी
2.तरूण पुत्र पेंपाराम जाति कुम्हार उम्र 21 साल निवासी गुमानपुरा पुलिस थाना देचू जिला फलोदी
पुलिस टीम
(1) श्री भागीरथ हैड कानि 92 ,श्री ख्ुमाराम कानि 1343, श्री अषोक कानि 1043 तथा जिला स्पेषल टीम की सहायता। जिन्हें हौसला अफजाई हेतु पुरस्कृत किया जायेगा।
