Explore

Search
Close this search box.

Search

Tuesday, September 17, 2024, 12:25 am

Tuesday, September 17, 2024, 12:25 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

84 प्रकरणों में जब्तशुदा 3657 किलोग्राम डोडा पोस्त व 8710 अफीम के पौधे, 5.318 किलोग्राम स्मैक व 81.06 ग्राम एमडी को जलाकर किया नष्ट

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर 

फलोदी के विभिन्न जिलाें में 84 प्रकरणों में जब्तशुदा 3657 किलोग्राम डोडा पोस्त व 8710 अफीम के पौधे, 5.318 किलोग्राम स्मैक व 81.06 ग्राम एमडी को जलाकर नष्ट किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार विभिन्न थानों पर जब्तशुदा मादक पदार्थाें के नष्टीकरण के लिए न्यायालय से आदेश प्राप्त कर अवैध डोडा पोस्त, स्मैक, एम.डी. व अफीम के पौधों को फलोदी शहर के बाहर निश्चित स्थान पर जलाकर नष्ट किये गये।

जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि फलोदी जिले के सभी थानों पर जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थाें के नष्टीकरण (भस्मीकरण) करने के लिए पुलिस मुख्यालय से निर्देश प्राप्त हुऐ थे। जिस पर नियमानुसार जिन प्रकरणों में  न्यायालय से धारा 52 ए एनडीपीएस एक्ट की प्रक्रिया पूर्ण होने पर कुल 84 प्रकरणों में जब्तशुदा अवैध डोडा पोस्त, स्मैक, एम.डी. व अफीम के पोधे नष्ट करने हेतु आज तारीख मुकर्र की जाकर नष्टीकरण समिति का गठन किया गया था। फलोदी जिले के सभी थानाधिकारी गण नष्टीकरण(भस्मीकरण) के आदेश प्राप्त प्रकरणों में जब्तशुदा वजह सबूत माल को लेकर हवाई पटी के पास स्थित खाली जगह पर पहुंचे। जहां पर नष्टीकरण समिति की अध्यक्ष पूजा अवाना, पुलिस अधीक्षक फलोदी, सदस्य विक्रमसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी, सदस्य रमेश ढाका निरीक्षक पुलिस, अपराध सहायक फलोदी मय समस्त थानाधिकारी गण उपस्थित रहे। नष्टीकरण(भस्मीकरण) के तहत सभी थानों के कुल 84 प्रकरणों में जब्तशुदा 3657 किलोग्राम डोडा पोस्त व 8710 अफीम के पोधे, 5.318 किलोग्राम स्मैंक व 81.06 ग्राम एम.डी. को नियमानुसार जलाया जाकर सम्पूर्ण कार्यवाही की फोटोग्राफी की गई।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment