शिव वर्मा. जोधपुर
श्री साधुमार्गी जैन संघ जोधपुर, श्री साधुमार्गी जैन महिला समिति, श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ, बहुमंडल, बालिका मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में श्री साधुमार्गी जैन परम्परा के राष्ट्रीय सन्त आचार्य रामेश का 50वां दीक्षा दिवस महत्तम महोत्सव महत्तम शिखर दिवस के रूप में मनाया गया। 2022 के जुलाई माह में 31 महीने के लिए प्रारम्भ हुए महत्तम महोत्सव को शेष बचे समय में महत्तम शिखर के रूप में मनाया जाएगा।
आज कमला नेहरू नगर प्रथम विस्तार आचार्य श्री नानेश मार्ग स्थित समता भवन में प्रातः 8:30 बजे महत्तम महोत्सव के जोधपुर के संभागीय संयोजक राकेश चौपड़ा द्वारा समारोह शुभारंभ की घोषणा की गई। तत्पश्चात उपस्थित श्रावकए श्राविकाओं द्वारा सामूहिक रूप से 11 नवकार महामंत्र का जाप करने के पश्चात संघ अध्यक्ष बहादुरचन्द मणोत की अध्यक्षता में महत्तम शिखर बैनर का विमोचन राष्ट्रीय मंत्री तनसुख गुलेच्छा द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। पूर्व राष्ट्रीय मंत्री गुलाब चौपड़ा द्वारा महिला समिति की राष्ट्रीय मंत्री शीलू भण्डारी से मंच संचालन हेतु निवेदन किया गया। शीलू भण्डारी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं पूज्य आचार्य श्री रामेश का संक्षिप्त जीवन परिचय भी दिया। उनके निवेदन पर महामंत्री सुरेश सांखला ने भी अपने उद्गार रखे।तत्पश्चात शीलू भण्डारी द्वारा आचार्य श्री रामेश पर बनाए वीर रस के भजन की सामूहिक रूप में उपस्थित सभी जनों ने प्रस्तुति की।बहुमंडल की अध्यक्ष शालिनी सिंगी द्वारा गुरु समर्पणा के भाव रखे गए। महिला समिति अध्यक्ष मंजू चौपड़ा के मार्गदर्शन में शीलू भण्डारीए शालिनी सिंगी एवं मनीषा चौपड़ा द्वारा प्रश्नोत्री कार्यक्रम का संचालन किया गया।
महिला समिति द्वारा सामूहिक रूप से गुरु भक्ति का भजन प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् पुनः प्रश्न के साथ त्वरित उत्तर का रौचकता पूर्ण कार्यक्रम भी रखा गया। उक्त अवसर पर गुरु भगवन्तों के प्रवचन में समता भवन में विराजित शासन दीपिका महा सतिवर्या पूज्य श्री वैभवप्रभा जी महाराज सा ने फरमाया कि पूज्य आचार्य श्री रामेश का आज पचासवां दीक्षा दिवस है।जब तक हमारा खुद का आत्मविश्वास नही जगेगा तब तक हमारा घोंसला नही बनेगा । श्रद्धा और आत्मविश्वास का मेल है। श्रद्धा हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाती है। हमे अपने लक्ष्य और उद्देश्य का निर्धारण करना होगा। महत्तम महोत्सव के रूप में मनाए जा रहे पूज्य आचार्य श्री रामेश के पचासवें दीक्षा दिवस की सार्थकता सच्चे अर्थों में तभी होगी जब हम अपनी सम्पूर्ण सामर्थ्य एवं समर्पण के साथ संघ द्वारा सुझाए गए धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का क्रियान्वयन उत्साह और उमंग के साथ दृढ़ता के साथ करें। उक्त अवसर पर उपस्थित श्रावक श्राविकाओं ने एकासन की 5 लड़ीए आयम्बिल की 1 लड़ीएउपवास की 1 लड़ीए तेले की एक लड़ी वर्ष भर तक करने का संकल्प लिया। 300 से भी अधिक उपस्थित श्रावक श्राविकाओं ने संघ समर्पणा गीत का सामूहिक वाचन किया एगुरुभगवंतों के मंगल पाठ के पश्चात समारोह का समापन किया गया। उक्त अवसर पर श्री साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष बहादुरचन्द मणोत, महामंत्री सुरेश सांखला, पूर्व अध्यक्षगण कर्णीदान पटवा, पारसमल सांखला, नेमीचंद पारख, जसराज चौपड़ा, उपाध्यक्ष भागचंद सिंगी, सुबोध मिन्नी, नवरतनमल चौरड़िया, कोषाध्यक्ष गौतम गुलेच्छा, महिला समिति की राष्ट्रीय मंत्री शीलू भण्डारी, स्थानीय अध्यक्ष मंजू चौपड़ा, महामंत्री अनिता छाजेड़, कोषाध्यक्ष दमयंती सांखला, बहुमंडल अध्यक्ष शालिनी सिंगी, महामंत्री मनीषा चौपड़ा, समता युवा संघ के अध्यक्ष शालीभद्र सिंगी, महामंत्री रमेश मालू, कोषाध्यक्ष अरुण चौपड़ा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल सांखला, बालिका मण्डल अध्यक्ष ज्योति गुलेच्छा एवं विभिन्न पदाधिकारी एवं श्रावक श्राविकाएं मौजूद रहे।
