सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
निकटवर्ती सोवनिया ग्राम में स्मृति शेष महंत चेतनगिरी महाराज श्री रामेश्वर महादेव धुणा सोवनिया में छठवीं बरसी को लेकर एक दिवसीय धार्मिक महोत्सव का आयोजन गुरुवार को होगा।
श्री सार्वजनिक शिव आश्रम ट्रस्ट के पदाधिकारी ने बताया कि श्री रामेश्वर महादेव धुणा सोवनिया में गुरु महाराज मंहत चेतनगिरी की छठवीं बरसी महोत्सव को लेकर एकदिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के तहत गुरुवार प्रात 8 बजे भजन कीर्तन, धर्म सभा 9 बजे व दोपहर में महाप्रसादी तथा सायं 7.30 बजे महा आरती होगी। इस एकदिवसीय धार्मिक आयोजन को लेकर पूर्व उपसरपंच चांदसिंह नरुका, पूर्व सरपंच भवानीसिंह नरूका सहित दर्जनों धर्मप्रेमी विभिन्न आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने में मंगलवार से जुट गए।
