थाना फलौदी की सटौरियों के विरूद्ध अब तक की सबसे बडी कार्यवाही, थाना फलौदी और सर्किल फलौदी स्पेशल टीम द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही
राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
थाना पुलिस फलोदी व सर्किल फलोदी की स्पेशल टीम ने 7 जून को सटोरियों के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2,78,390 रुपए, 16 माेबाइल और 2 चेकबुक और सट्टा पर्चियां जब्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि सटोरी महेश कुमार पुत्र अंबालाल ब्राह्मण निवासी बगानियों की ढाणी सदर बाजार फलोदी, गोपीलाल उर्फ गोपाल रामावत पुत्र बसंती लाल वैष्णव निवासी चन्द्रशेखर कॉलोनी फलोदी व जसराज सोंलकी पुत्र भोमराज माली निवासी रघुनाथजी के मंदिर के पास रघुनाथ कॉलोनी कस्बा फलोदी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक अवाना ने बताया कि जुआ सटोरियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर सटोरियों की धड़पकड़ कर गिरफ्तार करने के आदेश दिये गये हैं। अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी विक्रमसिंह भाटी आरपीएस के सुपरविजन में आयुष वशिष्ठ आरपीएस, वृताधिकारी वृत फलोदी के निर्देशन में रामेश्वर दयाल थानाधिकारी फलोदी के नेतृत्व में थाना फलोदी व सर्किल फलोदी की स्पेशल टीम गठित की गई थी। थानाधिकारी फलोदी रामेश्वर दयाल के निर्देशन मे गठित टीम व सर्किल फलोदी स्पेशल टीम द्वारा इन सटोरियों के विरूद्ध तकनीकी डाटाबैस तैयार कर काफी समय से आसूचना एकत्रित की गई। आसूचना व तकनीकी डाटाबैस के आधार पर थाना फलोदी टीम व सर्किल स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए जिले में अब तक की सबसे बडी कार्यवाही करते हुये सटोरी महेश कुमार पुत्र अम्बालाल ब्राहमण निवासी बगानियों की ढाणी सदर बाजार फलोदी, गोपीलाल उर्फ गोपाल रामावत पुत्र बसन्ती लाल वैष्णव निवासी चन्द्रशेखर कोलोनी फलोदी व जसराज सोंलकी पुत्र भोमराज माली निवासी रघुनाथजी के मन्दिर के पास रघुनाथ कोलोनी कस्बा फलोदी को दस्तयाब कर उनके कब्जे से सट्टा राशि 2,78,390 रूपये, 16 मोबाईल फोन, 02 चैक बुक और सट्टा की पर्चीयां जब्त की है। सटोरियों के विरूद्ध अब तक की सबसे बडी उपरोक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका निभाने वाले रामेश्वर दयाल निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी थाना फलोदी व पदमाराम स.उ.नि., सुनील कानि., लक्ष्मणराम कानि., मुकेश कानि., सुरेश कानि., धीरज कानि., थानाराम कानि. तथा सर्किल स्पेशल टीम फलोदी से रमेश कुमार कानि व गोरधनराम कानि को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
