Explore

Search

Wednesday, January 15, 2025, 6:16 am

Wednesday, January 15, 2025, 6:16 am

LATEST NEWS
Lifestyle

बोरुंदा : गणेश मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का श्रीगणेश, भजन संध्या आज

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

कस्बे के सदर बाजार स्थित गणेश चौक में नवनिर्मित गणेश मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम सोमवार दोपहर से शुरू हुए। बुधवार को गणेश प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
नवनिर्मित गणेश मंदिर निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले आयोजकों ने बताया कि करीब 25 लाख की लागत से नव निर्मित गणेश मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह सोमवार को विधिपूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन कार्य शुरू करते हुए किया गया। मंगलवार शाम को प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर विविध 10 बोलियां के बाद रात्रि भजन संध्या होगी तथा बुधवार सवेरे विशेष पूजा अर्चना के बाद गणेश प्रतिमा स्थापित करते हुए प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस कार्यक्रम में मुख्य पंडित डॉ. नरपतराज शर्मा व पंडित भैरुप्रकाश दाधीच के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जारी रहेगा। प्रथम दिन हवन में मुख्य यजमान के रूप में भगवत सिंह राठौड़ संतोष कंवर, पूर्व सरपंच भरत जयमाला भाटी, लोक कलाकार पूनमचंद शारदा दाधीच सहित तीन जोड़ों ने हवन में आहुतियां देते हुए इस तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान प्रमुख उद्यमी प्रभुदयाल शर्मा, युवा सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण भाटी, सतीश अग्रवाल, सुरेंद्र वैष्णव, महेंद्र भाटी, अमीत जैन, मुकेश टाक, रामदयाल भाटी, सुरेश शर्मा, भगवान टाक, भीकाराम सैनी व नेमीचंद शर्मा, सत्यनारायण वैष्णव सहित कई युवा व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment