पारस शर्मा. जोधपुर
हस्तशिल्प उत्सव में 11 दिवसीय रक्तदान शिविर जारी है। लॉयंस क्लब जोधपुर ग्रेटर द्वारा पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव 2025 में लगातार किया जा रहा है। यह प्रथम बार किसी संस्था द्वारा जिसमें 11 दिन प्रतिदिन रक्तदान शिविर लगाया गया है। जिससे जरूरत में जीवनदान के लिए उपयुक्त रक्त की व्यवस्था की जा रही है । रक्तदान शिविर का उद्घाटन दक्षिण महापौर वनिता सेठ तथा लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा द्वारा किया गया। प्रथम दिन सर्वप्रथम लायन पुखराज प्रजापत ने अपना रक्तदान कर शिविर का शुरुआत की। शिविर में कई जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिकों का लायंस क्लब जोधपुर ग्रेटर के शिविर में स्वागत किया गया l लायंस क्लब इंटरनेशनल 3233 ई2 के प्रांत पाल लायन श्याम सुंदर मंत्री, प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्याम सैनी और संभागीय अध्यक्ष लायन किरण बियानी, क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेंद्र खत्री, सुनील जैन, जय राज सिंह राठौड़, अग्रसेन समाज के अध्यक्ष उमेश लीला इत्यादि रहे। सभी ने इस मानव सेवा के लिए क्लब की प्रशंसा की। लायंस क्लब जोधपुर ग्रेटर के अध्यक्ष नितिन सालेचा, सचिव कुंदन जांगिड़, कोषाध्यक्ष अशोक श्रीमाल, वरिष्ठ बाबूलाल शाह, राजकुमार जैन, गुलाब चोपड़ा एवं वरिष्ठ लायन अधिवक्ता एमएस राजपुरोहित, पुखराज प्रजापत, मुकेश जैन, सुरेन्द्र माथुर, अंजू श्रीमाल, रंजीता जैन, रितेश शर्मा सहित लायन सदस्य उपस्थित रहे।
