शिव वर्मा. जोधपुर
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को वृंदावन बगीची भदवासिया में स्थानीय सांसद विकास कोष से 16 लाख की लागत से निर्मित हॉल का लोकार्पण किया। शेखावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राजस्थान की सरकार विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोनों ही सरकारें विकास को लेकर संकल्पित हैं।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि राष्ट्रवादी विचारधारा को श्रीमाली समाज ने हमेशा अपने परिश्रम और आशीर्वाद से सिंचित करने का काम किया है। मैं कार्यक्रम में आया था, तब सबने आग्रह किया था कि यहां भवन बनाने की आवश्यकता है। तभी मैंने कहा था कि मेरे लिए शायद इससे ज्यादा सौभाग्यपूर्ण अवसर नहीं हो सकता। मुझे आप लोगों की सेवा करने और समाज के ऋण से कुछ अंश उतारने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति के समय जब मैंने स्टूडेंट यूनियन का चुनाव लड़ा था, तब से लेकर आज तक एकतरफा आशीर्वाद आप सब लोगों ने दिया है। आपने सदैव भाजपा को आशीर्वाद दिया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारा समाज शिक्षा से जुड़ा हुआ है। राजस्थान और केंद्र में सरकार बनाने में आप सब लोगों का आशीर्वाद मिला। उन्होंने कहा कि आगे भी आपका जो आदेश होगा, निश्चित रूप से आदेश को पूरा करेंगे। शेखावत ने महादेव मंदिर में जलाभिषेक और मंदिर में दर्शन किए। श्रीमाली समग्र विकास एवं सेवा संस्थान महामंदिर के प्रतिनिधि समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
