राखी पुरोहित. बीकानेर
इंटरनेशनल लिटरेचर फेस्टिवल भोपाल में भाग लेकर लौटे कमलकिशोर रंगा ने बताया कि फेस्टिवल के पल यादगार रहे। ऐसे अवसर जीवन में काफी कुछ सिखाते हैं और अभिव्यक्ति का प्लेटफार्म मिलता है। उन्होंने इस फेस्टिवल काे ऍन्जॉय किया और हर पल यादगार रहे।
