राखी पुरोहित. जोधपुर
महावीर जैन समाज संस्था प्रताप नगर की साधारण सभा की बैठक महावीर भवन प्रताप नगर में संपन्न हुई। बैठक संस्था के अध्यक्ष भंवरलाल गोगड़ की अध्यक्षता में हुई। सचिव निर्मल सिंघवी ने बताया कि 10 अप्रैल को महावीर भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव के उपलक्ष में प्रताप नगर क्षेत्र से झांकी के साथ शोभायात्रा का कार्यक्रम रखा जाएगा। इसका अनिल सिंघवी को संयोजक बनाया गया है। कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश चोपड़ा ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याण महोत्सव के उपलक्ष में तीन कार्यक्रम होंगे। यह कार्यक्रम 10 अप्रैल को भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याण का महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। उसके बाद में भक्ति संध्या, महावीर प्रसादी का आयोजन होगा, इस पूरे कार्यक्रम संयोजक अनिल सिंघवी होंगे। साथ ही महावीर जैन नवयुवक मंडल प्रताप नगर के पुखराज छाजेड़, मोहनलाल मेहता, सोहन मेड़तिया, नवरत्न मल, उम्मेद राज, भारत सांखला ऋषभ बाफना अशोक गोगड़ राजेंद्र संचेती सदस्य बनाया गया है, इन सभी द्वारा महावीर प्रसादी एवं भक्ति संध्या की तारीख बैठक करके तय की जाएगी ।
