राखी पुरोहित. जोधपुर
पूज्य सिंधी पंचायत चौहाबो, झूलेलाल युवा मंडल, चौहाबो, सिंधी महिला मंडल, चौहाबो के तत्वावधान में समाज का ‘पुष्प होली स्नेह मिलन’ चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित झूलेलाल महल में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए मिठाइयां बांटी गई। इस अवसर पर भगत नरेश व उनकी मंडली द्वारा भजन व होली के गीतो का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर सिंधी समाज के स्थानीय निवासी एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति तथा पंचायत के सदस्य, युवा मंडल के सदस्य व महिला मंडल की सभी सदस्य मौजूद रहे।
पूज्य सिंधी पंचायत प्रताप नगर का होली स्नेह मिलन समारोह
पूज्य सिंधी पंचायत प्रताप नगर का होली स्नेह मिलन समारोह रामचंद्र चांदवानी ,अशोक मूलचंदानी एवं प्रदीप वरदानी की देखरेख में धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम इष्टदेव झूलेलाल की प्रतिमा पर एवं अन्य सभी देवी देवताओं की प्रतिमाओं पर पुष्प वर्षा कर पुष्प होली मनाई गई। उसके पश्चात् पूज्य सिंधी पंचायत प्रताप नगर के आए हुए सभी सदस्यों ने आपस में पुष्प वर्षा कर होली मनाई। एक दूसरे को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की व होली के गीत एवं नृत्य का प्रोग्राम रखा गया। जिसमें पंचायत के कई गणमान्य सदस्य एवं मेहमान उपस्थित रहे। जिसमें कुमार चांदवानी, सुशील मंगलानी, ओम भैरवानी, अशोक मंगलानी, सुंदरदास बिंदरानी, कमलेश लालवानी, हरीश देवनानी, प्रीतम दास ममतानी, सुरेंद्र भीमानी, रमेश हिगोरानी, बंसी गोकलानी, डूंगर सिंह, महावीर जैन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सिंधी समाज के प्रमुख पर्व आने वाले चेटीचंड पर्व के संबंध में विचार विमर्श कर प्रदीप वरदानी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
