राइजिंग भास्कर डाॅट कॉम. जोधपुर
कार्यवाहक जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि श्री अनिल पालीवाल आई.पी.एस. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रभारी जोधपुर व पाली रेंज ने दिनांक 27 फरवरी को सुबह पुलिस अधीक्षक फलोदी कार्यालय तथा पुलिस लाईन का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी, व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
श्री अनिल पालीवाल आई.पी.एस. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रभारी महोदय जोधपुर व पाली रेंज ने क्षेत्र के कानून व्यवस्था के बारे मे जानकारी दी। आगामी लोकसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए लोकल एवं स्पेशल एक्ट, इंसदादी, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी, वारंटों का निस्तारण व मतदान केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लेने के संबंध में विशेष दिशा निर्देश दिए। पुलिस लाईन फलोदी के विकास व भूमि आवंटन तथा मूलभूत सुविधाओं, मैस इत्यादि के संबंध में विस्तृत चर्चा कर निर्देश प्रदान किये। क्षेत्र की आपराधिक तरीका-ए-वारदात व अवैध मादक पदार्थ उपयोग व तस्करी नेटवर्क तथा प्रभावी कार्यवाही के बारे में चर्चा कर निर्देश दिये।