Explore

Search

Monday, January 20, 2025, 1:45 am

Monday, January 20, 2025, 1:45 am

LATEST NEWS
Lifestyle

दैनिक भास्कर के वीरेंद्रसिंह चौहान और एलडी बोहरा को बाबा रामदेव पुरस्कार

Share This Post

(वीरेंद्रसिंह चौहान)

(एलडी बोहरा)

राजस्थान पत्रिका से अविनाश केवलिया और दैनिक नवज्योति से मुकेश श्रीमाली को मिलेगा पुरस्कार

29 दिसंबर को स्टील भवन में मिलेंगे अवार्ड

राखी पुरोहित. जोधपुर 

बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान ने बाबा रामदेव पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। 29 दिसंबर को स्टील भवन में होने वाले समारोह में इस बार दैनिक भास्कर के सीनियर न्यूज एडिटर वीरेंद्रसिंह चौहान और रिपोर्टर एलडी बोहरा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा। शनिवार को रक्तशाला में संस्थान की चयन कमेटी की ओर से घोषणा  कर दी गयी है। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह राठौड़ ने बताया कि पुरस्कार को तीन भागों मे बांटा गया है। राजस्थान पत्रिका से अविनाश केवलिया, दैनिक नवज्योति से मुकेश श्रीमाली, समाज सेविका विमला गटानी, आज तक से अशोक शर्मा, महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डाॅ फतेह सिंह भाटी, डाॅ. श्याम लाल हर्ष, रामलीला के संयोजक माधव दास वैष्णव, बाबा रामदेव मंदिर मसूरिया ट्रस्ट से शिव प्रसाद दईया को सम्मानित किया जाएगा

बाबा रामदेव वरिष्ठ सेवा सम्मान से डाॅ. पूजा राजपुरोहित, डॉ. दिनेश दत शर्मा आचार्य व यूनिट प्रभारी एमडीएम, समाज सेविका मधु समदानी माहेश्वरी, रेणु वर्मा, समाज सेवी सतीश गुणपाल, नरसिग गहलोत, मनोहर राम बिरठ, डाॅ. जय कुमार पंवार, रणजीत देया, उतम जागिङ, बॉक्सर विनोद आचार्य, मदन सिंह लूणावास, प्रिन्सिपल रतन सिंह चंपावत, काजी खोजिसता, गणेश प्रजापत, रतन सिह लोङता, रावणा राजपूत समाज के अध्यक्ष शिवदान सिंह भाटी, डाॅ. के आर गोदारा, सुरेश हंस, डाॅ. अमृता एस डुडिया, भोजाराम कङेला, अश्विनी व्यास तथा बाबा रामदेव युवा प्रोत्साहन पुरस्कार से लाल बूंद जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान के रजत गोङ, ओम करण सिंह मुंजासर, भजन गायक संजय पंचारिया, मुकुल परिहार, मुकेश परिहार, डाॅ. सरोज कुमार चोहान, जीनगर देवराज चोहान, जीनगर भगाराम पटेल, मदन सिंह गिरासर, प्रकाश प्रजापत, बगता राम चोधरी, श्रवण राम पटेल, विनोद विश्नोई को महेश पारिक सम्मानित किया जाएगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment